PATNA: दानापुर जीआरपी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दानापुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 4 से भोले भाले लोगों को अपना निशाना बनाने वाले एक ठग को गिरफ्तार किया है। ठग का नाम संतोष कुमार बताया जाता है। जो कि मूलता वैरागणिया जिला सीतामढ़ी का रहने वाला है। बीते कुछ दिनों के भीतर ही इस ठग ने दानापुर स्टेशन पर आरक्षण टिकट के नाम पर भोले भाले यात्रियों से ठगी करता था।
पकड़े गए ठग संतोष कुमार के पास से 4 मोबाइल और फर्जी आधार कार्ड मिला है। दानापुर जीआरपी थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने बताया कि सोमवार की रात सूचना मिला कि दानापुर रेलवे स्टेशन भोले भाले यात्री को टिकट के नाम पर ठगी की जा रही।
ठग को पकड़ने के लिए सादे कपड़ों में जीआरपी सिपाही को लगाया गया था। एक यात्री को ऐसा ही ठगी करते जीआरपी सिपाही ने पकड़ लिया। थाने लाने पर पूछताछ की गई। इसके पास से चार फोन और कुछ फर्जी आधार कार्ड प्राप्त हुआ। इस पर रेल थाना कांड संख्या 419/420/411/414 आईपीएस के अंतर्गत अंकित कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट