रांची ब्यूरो
रांची: वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा है कि राज्य की वित्तीय स्थिति को देखते हुए पेट्रोल डीजल की कीमत में ढाई रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल डीजल की बढ़ी हुई दर 13 मई से लागू होगी। उरांव ने कहा कि पिछली सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल में ढाई रुपये की सेल टैक्स में छूट दी गयी थी, इस छूट को वापस ले लिया गया है। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर कई तरह के टैक्स लगाए हैं। इसके चलते पेट्रोल-डीजल की कीमत लगभग 70 रुपये प्रति लीटर है। अगर केंद्र सरकार इन टैक्सों को कम करती है तो इसकी कीमत 35 रुपये प्रति लीटर हो जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य की वित्तीय स्थिति को देखते हुए यह निर्णय जरूरी था। कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगाया गया है। सिर्फ पिछली सरकार द्वारा दी जा रही छूट को वापस ले लिया गया है।
वित्तीय स्थिति को देखते हुए पेट्रोल-डीजल की कीमत में वृद्धि: रामेश्वर उरांव

Leave a comment
Leave a comment