PATNA : बिहार की राजनीति एक बार फिर से उथल-पुथल शुरू होने वाली है. दरअसल, कल यानी कि 13 दिसंबर से बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. बता दें कि, कल सत्र के पहले दिन पिछले दिनों 3 विधानसभा में हुए उपचुनाव में जो भी प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है, उनका शपथ ग्रहण होगा. इसके बाद महामहिम राज्यपाल के द्वारा प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रमाणीकृत प्रतियों को सदन पटल पर रखा जायेगा.
इसके बाद वित्तीय वर्ष 2022-23 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन होगा. जिसके बाद शोक प्रकाश लाया जायेगा. इसके बाद सदन की कार्यवाही 14 और 15 दिसंबर को होगी. 14 और 15 दिसंबर को राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय विधेयक पर कार्य किया जायेगा. इसके बाद 16 दिसम्बर को वित्तीय वर्ष 2022-23 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद-विवाद, मतदान एवं उससे जुड़ा विनियोग विधेयक पास कराया जायेगा.
इसके बाद 17 और 18 दिसंबर को सदन की कार्यवाही नहीं चलेगी. इसके बाद 19 दिसंबर यानी कि सोमवार को गैर सरकारी सदस्यों के कार्य को लेकर चर्चा की जाएगी. 5 दिन में शीतकालीन सत्र समाप्त हो जायेगा. बता दें कि, इसे लेकर विपक्ष ने अपना कमर कस लिया है. सत्र शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने सत्र को हंगामेदार बनाने को लेकर अपना मूड सेट कर लिया है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट