PATNA : बापू सभागार में प्रदेश कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के शपथ ग्रहण समारोह के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और विधायक डॉ. शकील अहमद खान ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस बिहार में ऊंचाई तक जाएगी ऐसा मुझे उम्मीद है। जनता के बीच पार्टी मजबूत होगी। कार्यक्रमों के माध्यम से जनता के बीच पार्टी पहुंचेगी और जनता के दुःख – दर्द को समझेगी।
साथ ही कहा कि, बिहार कांग्रेस चरणबद्ध तरीके से काम करेगी ताकि एक बार फिर हमलोग जनता का विश्वास पूरी तरह हासिल कर सकें। डॉ. शकील ने कहा, ” मुझे पूरी उम्मीद है कि अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी जोश और उमंग का संचार होगा। उन्हें ताकत मिलेगी।” बता दें कि, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह कल पटना पहुंचे।
इस दौरान उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया। पटना एय़रपोर्ट पर पहले से ही ढोल नगाड़े के बीच कांग्रेस के कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए पहुंचे हुए थे। इस बीच जैसे ही डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह पहुंचे कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। उन्होंने रोड शो भी किया, जो पटना एयरपोर्ट होते हुए पटना के विभिन्न चौक-चौराहे तक पहुंचे.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट