BANKA : बांका जिला के बौसी थाना अंतर्गत एक युवक के द्वारा एक बच्ची के साथ छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। मामला कैरी पंचायत अंतर्गत गोरगामा गांव का है। इस मामले में पीड़ित बच्ची की मां ने थाने में आवेदन देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। आवेदन में बताया गया है कि बच्ची गांव के ही बद्री दास पिता स्वर्गीय मधु दास के घर भोज में खाने के लिए गई थी। खाना खाने के बाद गोरगामा निवासी भूमेश्वर दास के पुत्र प्रह्लाद दास जबरदस्ती बच्ची को उठाकर अपने घर ले जाकर बच्ची को निर्वस्त्र कर दिया।
जिसके बाद रोते हुए बच्ची ने पूरी घटना को लेकर जानकारी दी. इसके बाद जब उक्त युवक के पिता के पास कहने के लिए गई, तो उल्टे गाली-गलौज करके भगा दिया और बोला जाओ ऐसा केस बहुत देखे हैं। इस बाबत पीड़िता की मां ने बौंसी थाने में आवेदन देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट