PATNA : जदयू के नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए आज बेहद ही खास दिन है. दरअसल, आज जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने वाली है. कई मायने में यह बैठक अहम मानी जा रही है. इस बैठक में पार्टी को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जायेंगे. बता दें कि, यह बैठक कर्पूरी सभागार में 3 :30 में शुरू होगी. जदयू के तमाम दिग्गज नेता इस बैठक में शिरकत करेंगे.
खबर यह भी है कि इस बैठक में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगेगी. ललन सिंह को एक बार फिर से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान मिलेगी. इस बैठक में कुढ़नी में जदयू के हुए हार पर भी विचार-विमर्श किया जायेगा. आखिर कार कमी कहां राज गई और जनता ने बीजेपी को जीत क्यों दिलाई, इन तमाम मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी.
बता दें कि, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कल ही बैठक को लेकर जानकारियां दी थी. उन्होंने कहा था कि, आज राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी और 11 तारीख को पटना के एसके मेमोरियल हॉल में खुला अधिवेशन होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि, यह हमारा सौभाग्य है कि पूरे देश से हमारे प्रतिनिधि पटना में जुड़ेंगे और यहीं खुला अधिवेशन का कार्यक्रम हो रहा है.