PATNA : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज परीक्षा कैलेंडर 2023 जारी कर दिया है. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 का आयोजन 1 फरवरी 2023 से 11 फरवरी 2023 तक 2 पारियों में कराया जाएगा और उसके बाद 14 फरवरी 2023 से 22 फरवरी 2023 तक मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 का आयोजन दो पारियों में किया जाएगा।
कैलेंडर में वर्ष 2023 में आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं जैसे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की वार्षिक परीक्षा की तारीख भी जारी कर दी गई है. वहीं, इन तारीखों को लेकर समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने पूरी जानकारी दी है.
वहीं, अब इस सूचना के जारी होने के बाद छात्र-छात्राओं को तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. वहीं, छात्र-छात्राएं सभी परीक्षाओं से जुड़ी जानकारी बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें कि, पिछले कई साल से बिहार बोर्ड फरवरी में ही 10th और 12th की परीक्षा ले रही है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट