PATNA : खबर दानापुर के जानीपुर से है जहां जानीपुर में आई बारात में से 2 भाइयों को बारातियों के सामने ही गोली मार दिया गया. इसमें से एक की मौत हो गई है जबकि दूसरा घायल अवस्था में निजी नर्सिंग होम में एडमिट किया गया है. बताया जाता है कि मृतक को अपराधियों ने एक के बाद एक चार गोलियां सीने में उतार दी है जिससे उसकी मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई है. वहीं दूसरा घायल है और निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
मृतक की पहचान अनीसाबाद के शिवपुरी के रहनेवाले मुन्ना गुप्ता के रूप में हुई है जबकि घायल का नाम लव कुश बताया जा रहा है। घायल ने मारने वाला का नाम दानापुर तकियापार के रहनेवाला छोटू और उसके पिता संतोष को बताया है। बताया जाता है कि बीच बारात में छोटू ने मुन्ना को एक के बाद एक चार गोली सीने में उतार दिया जिसकी मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई और वही उसके भाई को लवकुश को एक गोली लगी जो घायल अवस्था में निजी नर्सिंग होम में इलाज करवा रहा है।
घायल लवकुश गुप्ता ने बताया कि भइया का साला छोटू आया और एक के बाद एक तीन गोली भइया को मारकर एक गोली हमें मार दिया और भइया की मौत हो गई है. मारने का कारण यह बताया कि, कुछ साल पहले भइया और भाभी का विवाद हुआ था और उसी में ससुराल वालों से भी विवाद हुआ था और उसी विवाद को लेकर के यह हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की जानकारी के बाद जानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दी है.
पटना से रजत राज की रिपोर्ट