PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां एक कमरे में विवाहिता का शव मिलने के बाद पूरे परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. यह मामला पटना के पाटलिपुत्र इलाके के नेहरूनगर मकान संख्या 57 की है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, मृतका के परिजनों ने सुबह-सुबह जैसे ही दरवाजा खोला वैसे ही विवाहिता का झूलता हुआ शव देखा. जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
वहीं, इस घटना को लेकर आनन-फानन में जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और विवाहिता के शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं, विवाहिता ने आत्महत्या की है या उनकी मौत के पीछे कोई दूसरा कारण है, यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा. फिलहाल, पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुए पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट