PATNA : बिहार में सड़क हादसे इन दिनों काफी ज्यादा बढ़ गए हैं. इसी क्रम में खबर राजधानी पटना से है जहां देर रात आयकर गोलंबर के पास दो कार के बीच भीषण टक्कर हो गयी. इस हादसे में कार में मौजूद लोग घायल हो गए हैं. इसके साथ ही कार के परखच्चे उड़ गए हैं. बाल-बाल लोगों की जान बच गई है.
इस हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि, टक्कर स्विफ्ट डिजायर कार और इको स्पोर्ट कार में हुई. वीरचंद पटेल पथ से तेज रफ्तार से आ रहे फोर्ड इको स्पोर्ट्स कार ने स्विफ्ट डिजायर कार में जबरदस्त टक्कर मार दी. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. यह भी कहा जा रहा है कि, स्विफ्ट डिजायर कार में सवार महिला समेत अन्य लोग शादी समारोह से वापस लौट रहे थे.
वहीं, इस हादसे में उन सभी को चोटें आई है. वे लोग क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ इको स्पोर्ट कार में 4 लोग सवार थे. जिसमें से 3 लोग इस घटना के बाद मौके से फरार होने में सफल रहे. इस घटना की सूचना पर आनन-फानन में कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. यह भी बताया जा रहा है कि, दोनों कार पर झारखंड के नंबर की प्लेट लगी है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट
