पटना ब्यूरो
पटना: एक तरफ जहां देश में करोना जैसी वैश्विक महामारी है और पूरे देश में प्रधानमंत्री के आदेश के बाद लॉक डाउन भी चल रहा है। जिसे देखते हुए सरकार और प्रशासन मुस्तैदी से लोगों को लॉक डाउन का पालन करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। वहीं कुछ शराब के धंधेबाज धड़ल्ले से अपना कारोबार करने में जुटे है। बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी है बावजूद शराब के धंधेबाजों में कोई खौफ देखने को नहीं मिल रहा है।
जिले के बिहटा में कुछ ग्रामीणों की सूचना के आधार पर प्रखंड के अमरूदईया टोला के बधार और इटवा बधार में खुले आसमान के नीचे दर्जनों भट्ठियों को ध्वस्त किया गया शराब बनाने में उपयोगी सामान को नष्ट कर के आग के हवाले कर दिया गया। बिहटा पुलिस लगातार छापेमारी कर शराब के धंधेबाजों के खिलाफ अभियान चला कर शराब को नष्ट करने का काम कर रही है। कुछ दिन पहले ही बिहटा पुलिस द्वारा सोन नदी किनारे भी अर्द्धनिर्मित शराब को नष्ट किया गया था। फिर भी शराब के धंधेबाजों में भय देखने को नहीं मिला रहा है। बिहटा थाना प्रभारी अवधेश कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर हजारों लीटर देशी शराब नष्ट की गई और वैसे लोगों को जल्द ही चिन्हित कर जो गिरफ्तार किया जायेगा, जो शराब के धंधे से जुडें हैं।