PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां महा जाम की स्थिति बनी हुई है. पटना के अनिसाबाद गोलंबर से फुलवारी होते हुए आरा पटना रेलखंड पर यह जाम लगी है. तकरीबन 5 किलोमीटर से ऊपर लोग जाम में फंसे हुए हैं. दरअसल, गेल कंपनी की तरफ से मधुमति का काम किया जा रहा है. जिसकी वजह से सड़क के दोनों किनारों पर महा जाम की स्थिति बनी हुई है.
गाड़ियों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जाम मुसीबत का कारण बना हुआ है. वहीं, ऑफिस खुला होने के कारण कर्मचारियों को जाम का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा दिक्कत उन मरीजों को हो रही है जो इलाज के लिए घर से बाहर निकले थे. कई एंबुलेंस इस महा जाम की चपेट में है. ट्रैफिक सिस्टम की बात करें तो मुख्य रूप से अनिसाबाद गोलंबर फुलवारी टमटम पड़ाव, खगोल मोड़ के पास कुछ ट्रैफिक पुलिसकर्मी ही नजर आ रहे हैं.
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट