PATNA : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट होना है. जिसको लेकर पूरे बिहार में दुआएं मांगी जा रही है. पूरे बिहार की जनता लालू यादव के जल्द ही स्वस्थ होने को लेकर पूजा-पाठ और भगवान से कामनाएं कर रही है. इसी क्रम में राजधानी पटना में लालू यादव के लिए लगातार हवन-पूजन किया जा रहा है. लालू प्रसाद यादव सही सलामत वापस आए और उनका किडनी ट्रांसप्लांट सही हो इसको लेकर राज्यभर में प्रार्थना और पूजा की जा रही है.
वहीं, पटना में बिहार सरकार के मंत्री समीर महासेठ ने भी दरोगा राय पथ स्थित पंच शिव मंदिर में पूजा-पाठ और हवन किया। समीर महासेठ ने इस दौरान लालू प्रसाद यादव के दीर्घायु होने की कामना की. इसके साथ ही लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के लिए भी कामना की. दरअसल, लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ही उन्हें किडनी दे रही हैं, जिसको लेकर रोहिणी आचार्य के लिए भी प्रार्थना की गयी. पूरे बिहार वासियों की तरफ से लालू यादव के लिए प्रार्थना की जा रही है.
बता दें कि, कल भी राजधानी पटना में राजद विधायक रीतलाल यादव और मंत्री आलोक कुमार समेत तमाम कार्यकर्ताओं ने मंदिर में पूजा किया. इसके साथ ही अगमकुआं स्थित शीतला मां के मंदिर में भी राजद के कार्यकर्ताओं ने पूजा-पाठ किया और लालू यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. बता दें कि, लालू यादव गरीबों के मसीहा कहे जाते हैं और अब उसी मसीहा के लिए बिहार के लाखों लोग दुआ कर रहे हैं और कामना कर रहे हैं.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट