PATNA : राजधानी पटना में अपराधियों की गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही है. एक के बाद एक बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इसी क्रम में खबर दानापुर से है जहां फुलवारी शरीफ के ब्लॉक के पास एक मोबाइल दुकान में चोरी हो गई है. हालांकि, चोरों की तस्वीरें मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस मामले में बताया जाता है कि, मोबाइल दुकान के ठीक ऊपर एक गेस्ट रूम है, जहां चोर ठहरे हुए थे और वहीं से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.
दुकानदार के मुताबिक, दुकान में रखे लगभग 7 से 8 लाख के कीमती मोबाइल की चोरी कर ली गई है. चोरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि चोर किस तरह से शटर तोड़कर दुकान के अंदर घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया। वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. सीसीटीवी तस्वीर से लोगों ने पहचान किया है कि दुकान के ठीक ऊपर चोर कपड़ा बेचने के नाम पर गेस्ट हाउस में ठहरे थे और वहीं के तकिया के खोल भी दुकान के टूटे शटर के पास से बरामद किये गए हैं.
पटना से रजत राज की रिपोर्ट