PATNA : BPSC अभ्यर्थियों की मांग पूरी नहीं होने के बाद उनका गुस्सा अब सातवें आसमान पर है और अब इसी के साथ उन्होंने एलान कर दिया है कि, याचना नहीं अब रण होगा, 7 दिसंबर बुधवार सुबह 10:00 बजे से पटना कॉलेज से पैदल मार्च महा आंदोलन का आयोजन किया जाएगा। दरअसल, दिलीप कुमार ने फेसबुक पेज पर इसकी जानकारी दी है.
आपको बता दें कि, 67वीं बीपीएससी अभ्यर्थियों ने बीपीएससी के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसके पहले भी राजभवन मार्च के जरिए अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें अभ्यर्थियों ने कई मांग की थी. लेकिन, मांग पूरी नहीं होने के बाद अब बीपीएससी के कई अधिकारियों के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन होने जा रहा है.
अभ्यर्थी संघ के नेता दिलीप कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर सीबीआई फॉर बीपीएससी स्कैम की बात करते हुए 7 दिसंबर को पैदल मार्च करते हुए महा आंदोलन की चेतावनी दे दी है. बता दें कि, पिछले दिनों बीपीएससी कार्यालय से लेकर मुख्यमंत्री के आवास तक अभ्यर्थियों का पूरजोर प्रदर्शन देखने के लिए मिला. इस दौरान उन पर लाठियां भी बरसाई गई. लेकिन, अब उन्होंने पीछे नहीं हटने की ठान ली है और महा आंदोलन का एलान कर दिया है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट