PATNA : पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इन दिनों पटना दौरे पर हैं. इसी क्रम में आज वे आज पटना के तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पहुंचे हैं. पटना साहिब गुरुद्वारा में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के दरबार में मत्था टेका। वहीं, पटना साहब गुरुद्वारा के जत्थेदार इकबाल सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सिरोपा भेंट स्वरुप दिया.
इसके साथ ही गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह ढिल्लो, महासचिव राजा सिंह के साथ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कई सदस्य ने पूर्व राष्ट्रपति के साथ दरबार साहिब में हाजिरी लगाई। वहीं, इस दौरान रामनाथ कोविंद ने देश के अमन-चैन के लिए प्रार्थना की. बता दें कि, इससे पहले उन्होंने महावीर मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की.
यह भी बता दें कि, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल बोधगया पहुंचे थे जहां उन्होंने 10 दिवसीय त्रिपिटक चैटिंग समारोह का उद्घाटन किया. इस समारोह का आयोजन महाबोधि मंदिर में किया गया था. समारोह को लेकर महाबोधि मंदिर को पूरी तरह से सजा दिया गया है. वहीं, आज रामनाथ कोविंद पटना दौरे पर हैं और विशेष स्थलों का भ्रमण भी कर रहे हैं.
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट