PATNA : भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सरगर्मी बनी हुई है. राहुल गांधी के द्वारा इस यात्रा को शुरू किया गया और इस यात्रा के दौरान कई राज्यों के लोगों को जागरूक किया जा रहा है. राहुल गांधी और कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता देश के राज्यों में पहुंच रहे हैं और भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में बिहार युवा कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं पटना शहर के चर्चित युवा नेता दौलत ईमाम राहुल गांधी के साथ चल रहे हैं.
दरअसल, आज मध्य प्रदेश में राहुल गांधी जी के साथ कदम से कदम मिलाकर भारत जोड़ो यात्रा में साथ चलने चल रहे हैं. राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक की पद यात्रा कर रहे हैं जो कि 3560 किलोमीटर 150 दिन में चलने का काम करेंगे। यह यात्रा 7 सितम्बर से शुरू हुआ था और अभी के दिनों में ये यात्रा मध्य प्रदेश से गुजर रही है. वहीं, दौलत इमाम साथ में शामिल हुए और साथ चल रहे हैं.
वहीं, इस यात्रा को लेकर राहुल गांधी की बातचीत दौलत इमाम से हुई. इस दौरान राहुल गांधी ने पूछा कि, इस यात्रा को देखकर आपको कैसा लग रहा है दौलत ? तो दौलत इमाम ने साफ कहा कि, एक अद्भुत नजारा है, भैया आपका वह बात हमको याद है जो आपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि इस यात्रा को एक दैवीय रूहानी ताकत मिली है जो कि लोग चलते जा रहे हैं और थक नहीं रहे हैं.
कहा कई, सच में मैं भी 4 दिनों में लगभग 100 किलोमीटर चला हूं और बिलकुल थकान नहीं हो रहा है और फिर से 4:00 बजे सुबह में उठकर हम यात्रा में 6 बजे शामिल हो जाते हैं. यह सचमुच अद्भुत है और दैवीय रूहानी ताकत है. पूरे देश में अलग मैसेज है कि एक गांधी जी जो अंग्रेज से लड़कर भारत को आजादी दिलाई थी और दूसरे राहुल गांधी देश में चलकर नफरत से भरे इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए और आपसी प्यार मोहब्बत लोगों में कायम हो, इसी सोच से इस यात्रा में चल रहे हैं.
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट