PATNA : पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल, राजधानी पटना में 6 नवंबर से लेकर 26 नंबर के बीच एक के बाद एक 6 बड़ी लूट की घटनाओं को अपराधियों ने अंजाम दिया था. जिसमें तीन बड़े आभूषण दुकान को अपराधियों ने निशाना बनाया था. ये अपराधी पुलिस के लिए सिर दर्द बन गए थे. वहीं, इस लूटकांड का उद्भेदन करते हुए पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया है कि राजधानी में अपराधियों द्वारा बैक टू बैक लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. पुलिस एक विषेश टीम गठित कर अपराधियों को पकड़ने में लगी थी.
इस जांच में घटनास्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरे का बड़ा साथ मिला. सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों के हुलिए और उनके लूट के तरीकों का मिलान हुआ. जिसमें इस घटना को अंजाम देने वाला मुख्य सरगना मसौढ़ी का रहने वाला विकास कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ा। जिसकी निशान देही पर बाकी अन्य आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने इनके पास से लूट के आभूषण, दो पिस्टल, एक कट्टा, दो मैगजीन, 36 जिंदा कारतूस और दो चोरी की बाइक को बरामद किया है. इसके साथ ही बाइक की दो चाबियां भी बरामद की गई. 26 हजार के चेक भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल, इस मामले में चार अपराधी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं, जिसके लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट