PATNA: दिल्ली पांडवनगर के रामलीला ग्राउंड और नाला में मिले मानव अंग की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के कौशलपुर गांव के अंजन दास का होने पर गांव में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने पर पत्नी रीना देवी एवं स्वजनों का रो -रोकर बुरा हाल है।
पति की हत्या की सूचना मिलने पर पत्नी रीना देवी को बच्चों के परवरिश की चिंता सताने लगी है। स्वजन ने बताया कि अंजन दास वर्ष 1995 से ही दिल्ली में लिफ्ट में काम करता था। जहां चार वर्ष पूर्व झारखंड की पूनम देवी से शादी रचा लिया था। जिसकी जानकारी होने पर परिवार ने छोटे -छोटे बच्चे की दुहाई देकर विरोध किया था। पत्नी ने बताया कि पति अंजन दास दो वर्ष पूर्व घर आया था। दो वर्ष से परिवार से पूरी तरह से संपर्क भी समाप्त कर लिया था।
वही मृतक अंजन दास का छोटा भाई कारू दास दिल्ली मे ही परिवार के साथ मजदूरी करता है। वह भी भाई को खोजने का काफी प्रयास किया। लेकिन पता नहीं लग पाया। पिछले एक वर्ष से अंजन दास की पुत्री उपासो कुमारी दिल्ली में ही चाचा के पास रह रही है।
पत्नी ने कहा कि पिछले दो वर्ष से पति से किसी भी प्रकार से संपर्क नहीं होने पर स्थिति काफी बदतर हो गई। वह मजदूरी कर तथा विवाहित पुत्री के सहयोग से बच्चें को किसी तरह से पाल रही थी। उम्मीद थी कि बच्चों के लिए एक दिन पति जरूर वापस घर आयेंगे। लेकिन घटना की सूचना मिलने पर दुनियां ही उजड़ गई।
परिजन ने दी जानकारी
अंजन दास के दामाद रमेश दास ने सोमवार को दिल्ली के आरकेपुरम थाना से पुलिस ने फोन कर घटना की जानकारी दिया। और शव का शिनाख्त करने के लिए वहां बुलाया। लेकिन माली हालत ठीक नहीं रहने से दिल्ली जाने से इंकार कर दिया। बताया कि उसके ससुर के छोटे भाई कारू दास दिल्ली में ही है। उसे घटना की जानकारी दिया है।
वह आरकेपुरम थाना जाकर पुलिस से संपर्क किया है।बताया कि घर की हालत ठीक नहीं होने के कारण शव घर लाने में भी परेशानी है। ऐसे में भाई के द्वारा ही दिल्ली में ही दाह संस्कार करने का बात कह रहे है. मृतक अंजन दास को सात पुत्री एवं एक पुत्र हैं।पहली -निशा कुमारी, मनीषा कुमारी व अनीषा कुमारी का शादी हो चुकी है। जबकि उपसो कुमारी (17 वर्ष), सुंदरी कुमारी (13 वर्ष), छोटी कुमारी (07 वर्ष), लक्ष्मी कुमारी (03 वर्ष) तथा अविनाश कुमार (03 वर्ष) है।
बांका से दीपक कुमार की रिपोर्ट