PATNA: पटना के दानापुर से बड़ी खबर आ रही है। जहां दानापुर के फुलवारीशरीफ नवादा मोड़ के पास अपराधियों ने आभूषण दुकान में लूट पाट की है। घटना काली मंदिर के पास की है। जहां हथियार के बल पर आभूषण दुकान में लूट हुई है। लगभग 7 की संख्या आए लुटेरों ने घटना को अंजा दिया है।
दुकान में हथियार से लैश अपराधियों ने दुकानदार को लूटा है। ढाई लाख कैस और लाखों की ज्वेलरी लूटकर अपराधी फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि एक बार फिर सीरियल लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस बार भी लुटेरों ने वही एरिया चुना है जहां पर पहले लूट की घटना हुई थी। राधेश्याम ज्वेलर्स में लगभग ढाई लाख रुपए कैश और लाखों के जेवरात लूटकर हथियार के बल पर अपराधी ले गए।
पीड़ित ने बताया कि अपराधी 7 की संख्या में आए, दुकान में घुसते हैं, दुकानदार को हथियार कनपटी पर सटाते हुए मारपीट करते हैं और उसके बाद दुकान में रखे सारे ज्वेलरी सोने और चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो जाते हैं।
घटना की जानकारी के तुरंत बाद फुलवारी शरीफ पुलिस मौके वारदात पर पहुंच गई और मामले की तफ्तीश में जुट गई है। अब देखना यह होगा कि यह सीरियल लुटेरे कब तक गिरफ्तार होते हैं। गौरतलब है कि बाल्मी के नवादा मोड़ इलाके में ही राधेश्याम ज्वेलर्स और इस इलाके में पहले भी दवा दुकान और ज्वेलरी दुकान में लूट की घटना को अंजाम सीरियल लुटेरों ने दे दिया है।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट