PATNA: बिहार की राजनीति में साधु यादव भले ही अभी न पक्ष में है न विपक्ष में लेकिन पटना से दिल्ली जाने के दौरान मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए कुढ़नी उपचुनाव पर अपनी राय दी है।
साधु यादव ने कुढ़नी उपचुनाव में महागठबंधन बुरी तरह हारेगी का दावा कर रहे हैं। साधु यादव सीधे तौर पर कहा कि उपचुनाव में महागठबंधन बुरी तरह से हारेगी क्योंकि नीतीश कुमार के सारे वादे खोखले हैं और हम भी अच्छे उम्मीदवार को जिताने की अपील जनता से कर रहे हैं। हम खुद प्रचार-प्रसार करने जाएंगे हालांकि उन्होंने यह बताने से इंकार कर दिया कि वह किस प्रत्याशी का समर्थन कर रहे हैं।
लंबे समय से जगदानंद सिंह पार्टी दफ्तर नहीं आ रहे हैं इसको लेकर साधु यादव ने सीधे तौर पर कहा है कि उनका अपमान हुआ है इस वजह से वह नाराज हैं और पार्टी दफ्तर शायद इन्हीं कारणों की वजह से नहीं आ रहे हैं। साधु यादव ने यह भी कहा कि यह मामला उनकी पार्टी का है वही सही जबाब दे सकते हैं। पार्टी का मामला है पार्टी के लोग समझेंगे कैसे क्या करना है।
पटना से विशाल भारदवाज की रिपोर्ट