डेस्क रिपोर्ट : बड़ी खबर बॉलीवुड इंडस्ट्री से है जहां जाने-माने दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का निधन हो गया है. विक्रम गोखले ने पुणे के अस्पताल में आखिरी सांस ली. वहीं, इस खबर के बाद पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर गई है. बताया जा रहा है कि, विक्रम गोखले की तबियत पिछले काफी दिनों से ख़राब चल रही थी. इसके साथ ही उन्हें पुणे के अस्पताल में डॉक्टर्स के द्वारा वेंटिलेटर पर रखा गया था लेकिन उनकी तबियत में कोई सुधार नहीं हो पाया. वहीं, अब उनका निधन हो गया है. यह भी कहा जा रहा है कि विक्रम गोखले के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है.
बता दें कि, बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिन्हें लोग नाम से तो नहीं लेकिन चेहरे से बखूबी पहचानते हैं और उन्हीं में से एक हैं विक्रम गोखले. विक्रम गोखले को कई लोग भले नहीं जानते हो लेकिन उनके काम और उनके चेहरे से उन्हें बखूबी पहचानते हैं. वहीं, बॉलीवुड को विक्रम गोखले के निधन के बाद बहुत बड़ा झटका लगा है. बता दें कि, विक्रम गोखले ने कई हिट और सुपरहिट फिल्में जैसे कि हम दिल दे चुके सनम, भूल भुलैया, दे दनादन समेत कई फिल्मो में अपने अभिनय से लोगों को प्रभावित किया है. एक अलग ही छाप छोड़ी है.