PATNA: बिहार मे सड़क हादसा रुूकने का नाम नहीं ले रहा है। दनियावां थाना के फरीदपुर बाजार में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सड़क पार कर रहे मजदूर युवक को रौंद दिया।
जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मृतक की पहचान तरौरा गांव निवासी रविंद्र मांझी के पुत्र नीतीश मांझी 27 वर्ष के रूप में हुई है। परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजे को ले एक घंटा तक दनियावांनगर नौसा सड़क मार्ग को जाम कर दिया।
बिहार केे पटना नालंदा सीमा सेे बड़ी खबर आ रही है जहां दनियावां थाना क्षेत्र में अनियंत्रित टैक्टर ने मजदूरी कर लौट रहे युवक को रौंद दिया है । इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया है।
पीड़ित परिजनों की माने तो युवक की मजदूरी के दम पर पूरे परिवार का भरण पोषण होता था। मगर इस हादसे के बाद नगरनौसा थाना के प्रशासन से मुआ वजे की गुहार लगाई जा रही है
बिहार डेस्क की रिपोर्ट