JAMUI : खबर जमुई से है जहां के चकाई प्रखंड में पंचायत घुटवे के पंचायत भवन नोनीयतरी में मुखिया गीता देवी की अध्यक्षता में तृतीय ग्राम सभा का आयोजन किया गया. ग्राम सभा में सबका योजना सबके विकास के तहत सरकार की चल रही योजनाओं की जानकारी जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को दी गई. ग्राम सभा में ग्रामीणों द्वारा विभिन्न समस्याओं को सुना गया एवं उसके त्वरित निष्पादन का भरोसा दिया गया. वहीं, gpdp के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ग्रामीणों एवं वार्ड सदस्यों के माध्यम से प्राथमिकता के आधर पर योजनाओं का चयन किया जाना है. ग्राम सभा में आवास योजना, लोक सेवा के अधिकार की भी जानकारी दी गई.
वहीं, ग्राम सभा में पंचायत सचिव धीरज कुमार वर्मा, शंकर कुमार, अंबेडकर गुप्ता, लेखापाल सह आईटी सहायक आकाश भारती, रोजगार सेवक दीनदयाल दास, आवास सहायक पंकज कुमार शर्मा, वार्ड सदस्य सरिता कुमारी, उषा कुमारी, पिंटू कुमार, पंचम दास, सरपंच चंदिया देवी, उप सरपंच सालिख यादव, उपमुखिया प्रतिनिधि रियाज अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि परमानंद दास, वार्ड सचिव चंदन कुमार, पप्पू कुमार, दुलार यादव, रोहन दास, विकास मित्र धीरेंद्र दास, पूर्व पंचायत समिति अलाउद्दीन अंसारी, पंच विकास राम, मधुसूदन राम, ग्राम कचहरी सचिव सैमुलन मरांडी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
जमुई से अमित कुमार कौशिक की रिपोर्ट