PATNA CITY : बिहार में सरकारी अस्पतालों की क्या हालत है, यह किसी से भी छिपा नहीं है. भले ही नई सरकार के गठन के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कई अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. इसके साथ ही डॉक्टर्स की क्लास भी लगा रहे हैं लेकिन इन सब के बावजूद डॉक्टर्स की मनमानी थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. दरअसल, मामला पटना सिटी से सामने आया है जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही सामने आई है. जिसके कारण मरीजों को भारी परेशानी झेलनी पड़ सकती है.
दरअसल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों द्वारा एक साथ दर्जनों महिलाओं की नसबंदी का ऑपरेशन कर दिया गया. वहीं, ऑपेरशन के बाद उन सभी मरीजों को खुले आसमान के नीचे बेड लगा कर लेटा दिया। वहीं, बात करें अस्पताल के अंदर की स्थिति कि तो एक ही बेड पर 3 मरीजों को लेटा दिया गया है. इसके साथ ही जगह कम पड़ने पर एक रूम में फर्श पर ही महिलाओं को लेटा दिया गया. बता दें कि, ठंड बढ़ रही है ऐसे में उन सभी मरीजों के लिए चादर तक की व्यवस्था नहीं की गई है.
मरीजों के परिजनों का कहना है कि, अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह से लचर है. अस्पताल प्रबंधन के तरफ से किसी भी तरह की सुविधा नहीं दी गई है. बता दें कि, नई सरकार के गठन के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पास स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. जिसके बाद से वे लगातार अस्पतालों का जायजा लेने के लिए रात में ही पहुंच जा रहे थे. वहीं, इसके बावजूद एक बार फिर अस्पताल की लचर व्यवस्था सामने आई है. अब देखने वाली बात होगी कि यह मामला सामने आने के बाद क्या कुछ एक्शन लिए जाते हैं.
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट