BANKA : बड़ी खबर बांका से है जहां देखते ही देखते एक पोल्ट्री फॉर्म में भयंकर आग लग गई. जिसमें लाखों का नुकसान हो गया. यह घटना बांका जिला के फुल्लीडुमर प्रखंड के उत्तरी कोझी पंचायत अंतर्गत पड़ावचक गांव की है. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरा पोल्ट्री फॉर्म जलकर राख हो गया। वहीं, इसकी जानकारी देते हुए पीड़ित संगम कुमारी के पति राकेश कुमार ने बताया कि अचानक ही उनके पॉल्ट्री फार्म में आग लग गई. आग लगने की खबर सुनते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.
पीड़ित ने यह भी बताया कि आग से पोल्ट्री फॉर्म में रखे 500 पीस चूजे, 300 पीस बड़ा मुर्गा, 30 बोरा मुर्गा दाना, दाना पानी का 25 डब्बा सहित पूरा पोल्ट्री फॉर्म पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया. वहीं, आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची एवं आग पर काबू पाया. पीड़ित ने आग से लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट होने की बात बताई है. वहीं, घटना को लेकर पीड़ित द्वारा अंचलाधिकारी फुल्लीडुमर को आवेदन दिया गया है. फिलहाल, आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट