द एचडी न्यूज डेस्क : लॉकडाउन के 51 दिनों के बाद भारतीय रेलवे की तरफ से मंगलवार यानी आज से देश के कई हिस्सों से स्पेशल ट्रेनें शुरू कर दी गई है. लगभग दो महीने बाद मंगलवार से चुनिंदा मार्गों पर 15 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई जा रही है. इसी कड़ी में पटना के राजेन्द्र नगर टर्मिनल से शाम को 7.20 पर स्पेशल यात्री ट्रेन दिल्ली को रवाना होगी. इस ट्रेन में सवार होने वाले यात्रियों के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने कड़े नियम बनाए हैं.
पूर्व मध्य रेलवे ने बताया है कि पटना से दिल्ली के लिए जो स्पेशल ट्रेन चलेगी वह राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुलेगी. यह ट्रेन पटना जंक्शन पर रुकते हुए दिल्ली को जाएगी. स्टेशन पर सभी यात्रियों की स्वास्थ्य की जांच की जाएगी और बिना लक्षण वाले व्यक्ति यानी जिनमें सर्दी, बुखार न हो उन्हें ही ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति मिलेगी.
रेलवे ने यह भी साफ कर दिया है कि बेहतर यात्री अपना भोजन और पानी घर से साथ लेकर आएं. यात्रा के दौरान ट्रेन में खाने-पीने की चीजें नहीं दी जाएंगी. इतना ही नहीं सफर के दौरान यात्रियों को एसी कोच में चादर-तकिया और कंबल भी नहीं मिलेगा. ट्रेन खुलने की घोषणा के बाद यात्रियों का स्टेशन पहुंचना शुरु हो चुका है. लोग क्या कुछ कह रहे आप खुद सुनिए. पटना स्टेशन पर भी ट्रेन को लेकर कई तरह के व्यवस्था की गई है.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट