PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां एक बार फिर से लोगों के आशियाने पर खतरा मंडरा रहा है. इस बार पटना के नेहरू नगर और इसके आस-पास के इलाके की बारी है. दरअसल, बताया जा रहा है कि नेहरू नगर में अवैध रूप से कब्ज़ा कर कई घरों का निर्माण किया गया है. जिस पर अब बुलडोजर चलने की बारी है. बता दें कि, पिछली बार राजीव नगर इलाके के कई घरों पर बुलडोजर चला था. जिसके बाद यह मामला कोर्ट तक चला गया था.
वहीं, इस बार नेहरू नगर और इसके आस-पास के इलाके की बारी है. इन इलाकों में लोगों द्वारा अवैध कब्ज़ा कर घर बनाये गए है. जिसे सरकार अब वापस लेने की तैयारी में जुट गई है. वहीं, अवैध निर्माणों को हटाने को लेकर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पटना नगर निगम और अंचल की पूरी टीम ने नेहरू नगर और इसके आस-पास के इलाके का जायजा लिया है. जानकारी के मुताबिक, सौ से ज्यादा लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है. जिस पर अब बुलडोजर चलाने की तयारी की जा रही है.
पटना से प्रीति दयाल की रिपोर्ट