BIHTA : इस वक्त की बड़ी खबर पटना जिले के बिहटा थानाक्षेत्र से आ रही है जहां के सिकंदरपुर गांव में अपराधियों के द्वारा एक युवक की गोली मारकर हत्याकर दी गई थी. जिसके बाद अब परिजनों का आक्रोश फुट पड़ा है. मृतक के परिजनों ने इसके विरोध में जमकर बवाल काटा. परिजनों ने शव को बिहटा-आरा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर रख कर जमकर हंगामा किया. इस दौरान आगजनी भी की गई. वहीं, इस मामले की सूचन जब पुलिस को मिली तब पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और सभी किसी तरह शांत कराने में जुटे गए.
बता दें कि, इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस से हत्यारे के गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, प्रदर्शन के कारण यातायात भी प्रभावित हो गया. बता दें कि, मृतक सिकन्दरपुर निवासी बिजाधार वर्मा के पुत्र हरेंद्र वर्मा हैं. हत्या के बाद पुलिस ने घटनास्थल से गोली का कई खोखा भी बरामद किया था. वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. लोगों के बीच दहशत का माहौल कायम हो गया है. वहीं, अब परिजनों ने बीच सड़क पर जमकर बवाल काटा है. इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने न्याय की मांग की है.
पटना से रजत कुमार की रिपोर्ट