PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां इनकम टैक्स की रडार पर इन दिनों फेमस हीरा पन्ना ज्वेलर्स आ चुका है. दरअसल, टैक्स चोरी के मामले में हीरा पन्ना ज्वेलर्स में पिछले करीब 4 दिनों से लगातार छापेमारी की जा रही है. हालांकि, अब तक इनकम टैक्स की टीम में को कोई बड़ी कामयाबी हासिल नहीं हुई है. बता दें कि, पटना में 2 ठिकानों बोरिंग रोड और डाक बंगला चौराहा स्थित हीरा पन्ना सोने चांदी की दुकान पर छापेमारी चल रही है.
वहीं, अब तक की गई छापेमारी में करीब 50 किलो से अधिक सोना और 25 किलो से अधिक चांदी बरामद की गई है. इसके साथ ही उचित कागजात भी बरामद किये गए थे. जिसकी वजह से ऐसा कहा जा रहा है कि टीम को अब तक कोई बड़ी सफलता हासिल नहीं हुई है. हालांकि, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि छापेमारी के दौरान कोई बड़ी सफलता हासिल हो.
बता दें कि, छापेमारी के दौरान जितने भी कागजात बरामद किये गए थे उनकी गहन जांच की जा रही है. इसके साथ ही शो रूम के मिल्क समेत अन्य लोगों से भी गहनता से पूछताछ की जा रही है. ताकि किसी तरह के घोटाले या फर्जीवाड़े के मामले सामने आ सके. फिलहाल, जांच की जा रही है. अब देखने वाली बात होगी कि आगे और क्या कुछ खुलासे होते हैं.
पटना से विशाल भरद्वाज की रिपोर्ट