PATNA : बिहार के बाहुबली नेता व पूर्व सांसद आनंद मोहन 15 दिन के पैरोल पर जेल से बाहर आये थे. इन 15 दिनों में अपने परिवार के साथ वक्त बिताने के साथ ही आनंद मोहन ने कई कार्य किये. वहीं, आज आनंद मोहन के पैरोल के खत्म होने की तारीख है. वे एक बार फिर से जेल में जायेंगे. इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी काफी दुखी हैं. आज आनंद मोहन के पैरोल के खत्म होने का जीतन राम मांझी को काफी दुःख हो रहा है और इसी के साथ उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के सामने एक मांग रख दी है.
दरअसल, जीतन राम मांझी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “आनंद मोहन को पुनः जेल जाने की खबर से मन दुखी है। मुझे लगता है अब उनके साथ अन्याय हो रहा है।” वहीं, सीएम नीतीश कुमार से मांग करते हुए लिखा कि, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से आग्रह है कि उनके रिहाई के दिशा में काम किया जाए यही न्याय संगत होगा। HAM पुरी तरह से आनंद मोहन जी एवं उनके परिजनों के साथ हैं।” बता दें कि, जीतन राम मांझी के मुताबिक अब आनंद मोहन के साथ गलत किया जा रहा है. जिसको लेकर उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से मांग कर दी है.
बता दें कि, इन 15 दिनों में आनंद मोहन पटना से बाहर नहीं गए बल्कि कई सारे जरुरी काम को निपटाया. वे मां की तबियत और अपनी बेटी की सगाई का हवाला देकर जेल से बाहर आये थे. इन 15 दिनों में उन्होंने अपने पूरे परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. अपनी बेटी की सगाई करवाई, अगले साल उनके बेटे चेतन आनंद की शादी भी है और इसके साथ ही आनंद मोहन मीडिया के भी सामने आये और राजनीति के तमाम दिग्गजों से मुलाकात की. वहीं, अब देखने वाली बात होगी कि जीतन राम मांझी की मांग पर क्या कुछ एक्शन लिया जाता है.
डेस्क रिपोर्ट