PATNA: पटना के लोगों की खास बात यह है कि उन्हें जायके से कंप्रोमाइज करना नहीं आता। टेस्टी फूड के लिए भी पटना वाले पूरी दुनिया में मशहूर है। ऐसे में मसाला उद्योग ने PRV मसाला की धमाकेदार शुरुआत की है।
PRV मसाला का शुभारंभ पूर्व विधान परिषद सदस्य डॉ रणवीर नंदन के द्वारा किया गया। इस खास मौके पर राम लाल खेतान एवं श्रीमती उषा झा की गरिमामई उपस्थिति में उद्घाटन किया गया।
पटना सहित पूरे बिहार एवं झारखंड के ग्राहकों एवं मार्केट की मांग को देखते हुए भी मसाला का शुभारंभ किया गया है। PRV मसाला को मसाला पाउडर के रूप में बाजार में उतारा गया। PRV मसाला की सबसे बड़ी विशेषता है कि इसमें किसी भी प्रकार का मिलावट नहीं है।
ग्राहकों के सूची एवं स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखा गया है। PRV मसाला के निदेशक आकाशदीप ने बताया कि हमारा उद्देश्य ग्राहकों की मांग को पूरा करना है। इसके साथ ही ग्राहकों को एक अच्छा एवं बेहतरीन स्वाद से भरा मसाला उपलब्ध करना है जो किचेन के खाने का स्वाद घर जैसा लगे।
निदेशक आकाशदीप के माने तो “हमारे यहां उत्पादन की गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है। मसाला की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया गया है। पीआरबी मसाला के शुभारंभ के अवसर पर बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य अतिथि गण मौजूद रहे।
पटना से आलोक कुमार की रिपोर्ट