PATNA : आज पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर 2 बजे तक वोटिंग हुई. इस दौरान पटना कॉलेज में असामाजिक तत्वों द्वारा 5 से 6 राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग भी की गई. जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई. वहीं, अब खबर सामने आ रही है कि, इस घटना में छात्र नेता गौतम आनंद जख्मी हो गए हैं. जिनका इलाज फिलहाल चल रहा है. बता दें कि, इस दौरान पूरा कॉलेज कैंपस रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.
वहीं, कुछ पत्रकारों के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया. उनके कैमरे तोड़ दिए गए और भारी उपद्रव मचाया गया. वहीं, दूसरी तरफ साइंस कॉलेज में भी भारी बवाल देखने के लिए मिला. जहां राजद और जाप के समर्थक आपस में भिड़ गए. दोनों समर्थकों के बीच हाथापाई भी हुई. वहीँ बात करें पटना वीमेंस कॉलेज की तो यहां रसगुल्ले को लेकर विवाद छिड़ गया और खूब हो हंगामा हुआ.
दरअसल, मौके पर मौजूद छात्रों का कहना था कि एक महिला पुलिसकर्मी के द्वारा किसी प्रत्याशी द्वारा दिए गए रसगुल्ले को अंदर ले जाया जा रहा है. इस दौरान सभी ने पुलिस प्रशासन को लेकर सवाल खड़े किये. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ हाय-हाय के नारे भी लगाए. फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में होने की खबर है.
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट