PATNA : कुढ़नी में जल्द ही उपचुनाव होने है जिसे लेकर सियासत लगातार गरमाई हुई है. चुनाव को लेकर बीजेपी और महागठबंधन के तरफ से प्रत्याशियों का एलान कर दिया गया है. वहीं, अब अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने को लेकर एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. इस बीच पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग भी थमने का नाम नहीं ले रही है. दरअसल, पिछले दिनों वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने बीजेपी को लेकर कहा था कि, जो हाल उनका बोचहां में हुआ था वही हाल अब कुढ़नी में होगा.
जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि, यह तो समय ही बता देगा। बस वह तारीख का इंतजार कीजिये. बीजेपी किसी भी कीमत पर जीतेगी। वहीं, सीएम नीतीश कुमार को लेकर कहा कि, नीतीश कुमार जब सीधे नहीं जीत सकते तो उन्होंने 2-4 अपने एजेंट बहाल कर रखे हैं. जो इसी काम में लगे रहते हैं कि कैसे भाजपा का वोट काटे लेकिन जनता अब काफी समझदार है. बस समय का इंतजार कीजिये.
बता दें कि, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद को बंगला खाली करने का आदेश दिया गया है. जिसको लेकर भी संजय जायसवाल का गुस्सा फूटा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जमकर सुना दिया. इसके साथ ही कई सवाल भी खड़े कर डाले. वहीं, अब देखने वाली बात होगी कि कुढ़नी उपचुनाव में आखिरकार क्या कुछ रिजल्ट सामने आता है. जनता का समर्थन किसे मिलता है..
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट