PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ पर शिकंजा कसा गया है. मंत्री समीर महासेठ के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है. बता दें कि, समीर महासेठ के पाटलिपुत्र आवास सहित उनके कंस्ट्रक्शन कंपनी पर भी रेड पड़ी है. जहां से कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट्स बरामद किये गए हैं. समीर महासेठ बड़े उद्योगपति हैं और वे मधुबनी जिले के रहने वाले हैं.
वहीं सूत्रों के मुताबिक यह मामला टैक्स चोरी का बताया जा रहा है. पटना के कुल 3 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. इनकम टैक्स की रेड पटना के डाकबंगला चौराहे पर स्थित साकार कंस्ट्रक्शन कंपनी में की गयी. वहीं, सोन भवन स्थित उनके ऑफिस में भी रेड पड़ी है. इसके साथ ही एक अन्य ऑफिस में भी इनकम टैक्स ने छापा मारा है. वहीं, बरामद किये गए डॉक्यूमेंट्स की फिलहाल जांच की जा रही है.
बता दें कि, इनकम टैक्स की रेड के बाद हड़कंप मच गया है. वहीं, एक बार फिर से राजद के नेता पर शिकंजा कसा गया है. जिसके बाद अब सियासत में एक बार फिर से उबाल आने के कयास लगाए जा रहे हैं. यह भी बता दें कि, आज सुबह से ही राजधानी पटना में ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है. पहले ड्रग इंस्पेक्टर पर शिकंजा कसा गया. दरअसल, विजिलेंस की टीम ने उन्हें रंगे हाथ घूस लेते पकड़ा तो वहीं अब बिहार सरकार के मंत्री पर इनकम टैक्स ने शिकंजा कस दिया है.
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट