PATNA CITY: पटना सिटी के गायघाट स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर में अधिवक्ता संघ भवन का उद्घाटन बुधवार को पटना सिटी बार एसोसिएशन की बैनर तले की गया। भवन का उद्घाटन पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद सुशील मोदी और स्थानीय विधायक नंदकिशोर यादव में संयुक्त रूप से रिबन काट कर किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर पर निर्यात मांग महापौर सीता साहू भी उपस्थित रहे।
इस दौरान सुशील मोदी ने घोषणा करते हुए संघ के पदाधिकारियों को कहा कि आप लोग कल ही मेरे पास आकर एक लिफ्ट और दूसरे तल्ले के निर्माण के लिए मेरे फंड की चिट्ठी लेने की बात कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि दूसरे तल्ले के 75 फीसदी निर्माण कार्य होने के उपरांत मुझसे तीसरे तल्ले के निर्माण हेतु भी हमसे फंड ले ले। साथ ही ई लाइब्रेरी के लिए फंड देने की घोषणा की।
स्थानीय विधायक नंदकिशोर यादव ने भी अपने अस्तर से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। निर्वतमान महापौर सीता साहू ने भी अधिवक्ताओं को बैठने के लिए डेढ़ सौ कुर्सी अपनी ओर से दी।
आगत अतिथियों का स्वागत नवीन कुमार सिन्हा ने अंग वस्त्र, बुके, मोमेंटो देकर किया। अध्यक्षीय भाषण अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा एवं धन्यवाद ज्ञापन महासचिव अशोक कुमार ने किया।
मौके पर अध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा, अवधेश कुमार, धनुषधारी सिंह, कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार विमल, संयुक्त सचिव गोविंद कनोडिया, संजीव आनंद, अभिषेक कुमार, अनुज प्रसाद, प्रेमलता कुमारी पुरुषोत्तम कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे। मंच संचालन कुणाल सुभम ने किया।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट