PATNA : ग्रेजुएट चाय वाली प्रियंका गुप्ता एक बार फिर से खफा हो गई है. दरअसल, प्रियंका गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो फूट-फूटकर रो रही हैं. इसके साथ ही अपनी हद भूल जाने की भी बात कह रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका गुप्ता ने कहा कि, आप सब तो मुझे जानते ही होंगे. सो कॉल्ड ग्रेजुएट चाय वाली. दरअसल, हम अपनी हद भूल गए गए थे. हमें लगा था कि हम बिहार में कुछ अलग करेंगे कुछ नया करेंगे और पहचान बनाएंगे. सबका काफी सपोर्ट भी मिल रहा था.
लेकिन, हम अपनी हद भूल गए थे कि ये बिहार। बिहार में लड़कियां केवल रसोई तक ही सीमित रहती हैं. इससे आगे उनका कोई भविष्य नहीं है. उनका कोई हक़ नहीं होता है. बात दें कि, प्रियंका गुप्ता ने सबसे पहले पटना वीमेंस कॉलेज के पास अपना टी स्टॉल लगाया था. जिसे नगर निगम के द्वारा हटा दिया गया. हालांकि, जब इस शिकायत को लेकर वह तेजस्वी यादव के पास पहुंची तब उनका स्टॉल वापस कर दिया गया और वह मेन रोड पर अपना स्टॉल चला रही थी.
लेकिन, अब एक बार फिर से उनके स्टॉल को हटा दिया गया है. जिसके बाद उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रियंका गुप्ता अपने गांव वापस जाने की भी बात कर रही है. बता दें कि, भोजपुरी की फेमस अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने प्रियंका गुप्ता से मुलाकात की थी. वहीं, अब यह वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर से अक्षरा सिंह ने प्रियंका गुप्ता का साथ दिया है और बिहार सरकार पर अपना गुस्सा जाहिर किया है.
डेस्क रिपोर्ट