PATNA CITY: अब खबर पटना सिटी के सुसाईड से जुड़ी है। मामला तख्त श्री पटना साहिब गुरुद्वारा की है। जहां मीरी पीरी आवास के रूम नंबर 61 में एक बच्चे ने अपने गले में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
मृतक का नाम निर्मल सिंह उर्प छोटू बताया जा रहा है। जो तख्त श्री पटना साहिब गुरुद्वारा में रहने वाली स्टोर इंचार्ज शोभा कौर का छोटा बेटा निर्मल सिंह उर्फ छोटू बताया जा रहा है। लोगों की माने तो अपने कमरे के बाथरूम में फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया है।
परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक निर्मल सिंह की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक के परिजन भी सदमें में है।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट