PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां एक बार फिर से सहारा निवेशकों का गुस्सा फूट पड़ा है. इसी के साथ निवेशकों ने सहारा इंडिया के कार्यालय पर धावा बोल दिया है. दरअसल, सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष एकजुट हो गए हैं और अपने पैसे की मांग कर रहे हैं. वे सभी निवेशक आज राजधानी पटना के बोरिंग रोड चौराहे पर धरने पर बैठ गए हैं और पैसे की मांग कर रहे हैं. इस दौरान निवेशकों की भारी भीड़ दिखी.
इस दौरान निवेशकों ने ‘सहारा इंडिया चोर है’ के नारे भी लगाए। निवेशकों ने यह भी कहा कि, हमने अपने मेहनत के पैसे सहारा में जमा किये थे लेकिन अब वह पैसे वापस नहीं किये जा रहे हैं. वहीं, मौके पर मौजूद महिला का गुस्सा सरकार पर फूट पड़ा. महिला का कहना था कि, एक रोटी खा कर हमने पैसा बचाया था ताकि आगे काम आ सके. लेकिन, सारा पैसा डूब गया. महिला ने यह भी कहा कि, वे लड़ कर किसी भी हाल में अपना पैसा लेकर रहेंगी.
वहीं, पुलिस प्रशासन भी टाइट दिख रही है. बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं और वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले भी मौजूद हैं. इसके साथ ही सहारा बिल्डिंग की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. बता दें कि, सहारा में निवेशकों के लाखों व करोड़ों रुपये फंसे हुए हैं. जिसके बाद उनका गुस्सा आज एक बार फिर से फूट पड़ा है. वहीं, सहारा इंडिया के ग्राहक और एजेंट ने कंपनी के प्रमुख सुब्रत रॉय पर केस भी किया था. जिसके बाद उन पर सुनवाई जारी है.
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट