PATNA : बिहार में मोकामा और गोपालगंज में उपचुनाव के बाद अब कुढ़नी में उपचुनाव होने वाले हैं. जिसको लेकर सियासत में हलचल मची हुई है. महागठबंधन और बीजेपी ने अपने-अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही उन्हें जीताने के लिए एड़ी-चोटी का जोड़ लगा रही है. इस बीच पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने राजद को चैलेंज कर दिया है.
दरअसल, शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राजद कुढ़नी में उपचुनाव लड़ने से डर गया है. अभी बीजेपी गोपालगंज का उपचुनाव जीती है वहीं अब फोड़ने की बारी है. मोकामा में बड़े सरकार नहीं जीते बल्कि छोटे सरकार की जीत हुई है. गोपालगंज में कमल खिलने से कोई भी रोक नहीं सका है. कुढ़नी उपचुनाव में बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी.
शाहनवाज हुसैन के इस बयान के साथ बिहार में अब सियासत शुरू होने की संभावना बढ़ गई है. बता दें कि, आज सांई सिलाई केंद्र में विभिन्न टॉपर्स को प्रशस्ति पत्र बांटा गया. जिसमें पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन, रविशंकर प्रसाद समेत अन्य मौजूद रहे.
पटना से विशाल भरद्वाज की रिपोर्ट