PATNA : बिहार की सियासत में आये दिन किसी ना किसी मुद्दे को लेकर हलचल मची रहती है. पक्ष और विपक्ष के बीच लगातार बयानबाजी जारी रहती है. इस बीच जदयू विधायक ने नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. तारापुर से जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह ने सम्राट चौधरी को लेकर विवादित बयान दे दिया है. राजीव कुमार ने सम्राट चौधरी को ‘राजनीतिक फ्रॉड’ बता डाला है. इतना ही नहीं उनके पालन-पोषण को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
विधायक राजीव कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, सम्राट चौधरी सड़क छाप टुच्चा हैं. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर टीका टिप्पणी किए जाने पर राजीव सिंह ने कहा कि, सम्राट चौधरी दलबदलू नेता हैं, सम्राट चौधरी राजनीतिक फ्रॉड हैं. वे बिहार के सभी दल से घूम कर बीजेपी में सम्मिलित हुए हैं. इतना ही नहीं बीजेपी में अपनी पहचान बनाने के लिए बदतमीज की तरह बयान देते हैं.
बता दें कि, विधायक राजीव कुमार इतना पर ही नहीं रुके. राजीव कुमार ने सम्राट चौधरी के पालन पोषण पर भी सवाल खड़ा कर दिया है. सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए राजीव कुमार ने कहा कि, वे शुरू से ही कुसंस्कारी हैं. सम्राट चौधरी के पालन-पोषण में चूक हुआ है इसलिए अमर्यादित भाषा का उपयोग करते हैं. कहा कि, सम्राट चौधरी का पैतृक घर तारापुर में है और सम्राट चौधरी के इस तरह के अमर्यादित बयान से वहां की जनता का भी अपमान हो रहा है. राजीव कुमार के इस विवादित बयान के बाद आगे अब क्या कुछ प्रतिक्रिया सामने आती है, वह देखने वाली बात होगी.
पटना से विशाल भरद्वाज की रिपोर्ट