PATNA : पटना सिटी इलाके में चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है. एक के बाद एक बड़ी घटनाएं हो रही है. एक मामला पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र बूंदी बाजार का है जहां घर में घुसकर 10,000 नगद और साथ ही दो कबूतर की चोरी कर ली गई. वहीं आलमगंज इलाके का भी एक मामला संज्ञान में आया है जहां छत के रास्ते आटा मिल में घुसे चोरों ने गल्ला की चोरी कर ली. इसी क्रम में पटना पुलिस और शांति समिति के सदस्य रात भर पटना की सड़कों पर गश्ती के लिए रोड पर दिखे।
वहीं, जब पटना पुलिस से और शांति समिति के सदस्य राम जी, योगेश और अंजू सिंह से मीडिया ने बात की. तब उन्होंने बताया कि, यह कोई गिरोह का काम नहीं है बल्कि यह इस्माइकर का काम है. लेकिन पुलिस इन सभी तरह के मामले को लेकर अपनी नजर बनाये हुई है और तलाश कर रही है. ताकि आगे से किसी तरह की घटना ना हो. वहीं, साथ में शांति समिति के सदस्यों का भी सहयोग मिल रहा है.
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट