JAMUI: बिहार के जमुई जिले में उस वक्त हादसा हो गया जब लोग प्रखंड मुख्यालय में आम के पेड़ के नीचे आराम फरमा रहे थे। गुनगुनी धूप सेंक रहे थे। तभी अचानक से आम के पेड़ की बड़ी सी टहने अचानक गिर पड़ी। इस हादसे में एक बुजुर्ग की जान आफत में आ गई जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही इस हादसें कई अन्य लोगों को चोटें आई हैं।
मामला जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित सीओ आवास के सामने की है। जहां एक पुराने आम के पेड़ की डाली अचानक टूट के गिरने से एक बृद्ध बुरी तरह से जख्मी हो गया। घटना शुक्रवार 01:00 अपराह्न की है।
जब काला जिनहरा निवासी 62 वर्षीय ब्रह्मदेव पंडित अन्य लोगों के साथ आम के पेड़ के नीचे आराम फरमा रहे थे! इसी बीच सीओ आवास के सामने वाले आम के पेड़ की डाली अचानक टूट कर गिर गई। जिससे 62 वर्षीय काला निवासी ब्रह्मदेव पंडित बुरी तरह से जख्मी हो गया। आनन फानन में वहाँ उपस्थित ग्रामीण ने जख्मी बृद्ध को ऑटो से रेफरल अस्पताल लक्ष्मीपुर ले जाया गया।
जहाँ जख्मी बृद्ध का प्राथमिक उपचार के बाद जमुई रेफर कर दिया गया। उपस्थित डाक्टर ने बताया कि जख्मी बृद्ध ब्रह्मदेव पंडित के बायें जांध में काफी दर्द है और बायें आंख के पास कटा फटा है। जिसे स्टीच कर दिया गया है। जांध का एक्सरे होने के बाद ही पता चलेगा कि टूटा हुआ है कि चोट है।
जिस तरह से आम की डाली अचानक टूट कर गिरी उससे कई-एक लोग जख्मी हो सकते थे। लेकिन ईश्वर का शुक्र है कि किसी को कुछ नहीं हुआ और एक बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया।
जमुई से संजय कुमार की रिपोर्ट