ROHTAS: बिहार के रोहतास जिले में अजगर सांप के निकलने सें इलाके में हड़कंप मच गया। आनन फानन में वन विभाग को अजगर सांप की सूचना दी गई। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर अजगर को पकड़नें में जुट गई।
मामला कल्याणपुर बंजारी सीमेंट फैक्ट्री के पास की है जहां वन बिभाग ने अजगर पकड़ लिया। बाद में अजगर को पास के जंगल में छोड़ा गया। वन बिभाग रिस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद अजगर पकड़ने में सफलता पाई।
बड़ी बात यह रही कि रेस्क्यू टीम के पास स्नैक बैग नहीं होने से जूट के बोरे में अजगर को बंद कर जंगल में छोड़ना पड़ा। सबकुछ ठीक ठाक रहा। इस रेस्क्यू में किसी भी तरह की कोई हताहत नहीं हुई है लेकिन वन बिभाग अधिकारियों तथा कर्मचारियों पर सवाल छोड़ गया ऐसी लापरवाही से कभी बड़ी घटना हो सकती थी।
रोहतास से अमित कुमार की रिपोर्ट