BHAGALPUR : सामान्यतः ऐसा देखा गया है कि अगर कोई ट्रेन या मालगाड़ी किसी व्यक्ति के ऊपर से गुजर जाए तो उस शख्स के चिथड़े उड़ जाते हैं. लेकिन, क्या आपने ऐसा देखा है कि कोई ट्रेन युवक के ऊपर से गुजर गई और उसे कुछ भी ना हुआ है. कुछ ऐसा ही मामला भागलपुर से सामने आया है, जहां कहलगांव स्टेशन पर एक युवक शॉर्ट कट के चक्कर में पटरी पर ही लेट गया. इसके बाद एक तेज रफ्तार में एक मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजर गई. लेकिन, उस युवक को कुछ नहीं हुआ और वह सही सलामत खड़ा हो गया.
यह दृश्य देखकर मौके पर मौजूद तमाम लोग आश्चर्यचकित रह गए. किसी ने इस पूरे दृश्य का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि, एक युवक प्लेटफार्म से उतरकर पटरी को पार कर रहा था. तभी तेज रफ्तार में एक मालगाड़ी आ गयी. फिर क्या था, युवक वहीं पटरी पर पेट के बल लेट गया और मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजर गयी. यह देख वहाँ मौजूद सभी लोग दंग रह गए. देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए. वहां मौजूद लोग इस घटना को कुदरत का करिश्मा ही कह रहे थे.
जानकारी के मुताबिक, युवक को किसी दूसरे प्लेटफार्म पर गाडी पकड़नी थी. जल्दबाजी में वह पटरी से ही पार होने लगा. जिसके बाद यह पूरा वाकया हुआ. यात्री की बाल-बाल जान बची. वहीं, अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई तरह के सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद रेल प्रशासन और व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इसके साथ ही इस तरह की घटना आगे कभी ना हो, इसको लेकर रेल प्रशासन को और ध्यान देने की बात कही जा रही है.
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट