NAWADA: नवादा ज़िला में रालोजपा, दलित सेना एवं सभी प्रकोष्ठ के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन सम्म्पन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह एवं संचालन सत्य प्रकाश ने किया। इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन संजीव पासवान ने किया।
सम्मेलन में मुख्यरूप से कमिटी के संयोजक पूर्व विधायक अनिल चौधरी, लेबर सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सिंह , दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अम्बिका प्रसाद बिन्नू , युवा रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव , दलित सेना के प्रधान महासचिव घनश्यम कुमार दाहा , अतिपिछड़ा के अध्यक्ष रंजित कुमार, प्रभारी राजकुमार सिंह , लेबर सेल के अध्यक्ष अली अनवर, कार्यालय प्रभारी राधाकांत पासवान युवा रालोजपा के प्रदेश महासचिव , अंकित दुबे, राजेश यादव, महिला ज़िला अध्यक्ष अंजु देवी सहित सभी ज़िला अध्यक्ष, प्रखंड एवं पंचायत अध्यक्ष तमाम लोग उपस्थित हुए।
अनिल चौधरी ने कहा की पूज्य रामविलास के विचारो को गाँव-गाँव तक पहुँचाकर पशुपति कुमार पारस के हाथों को मज़बूत करना है। अम्बिका प्रसाद बिन्नू एवं धनश्यम दाहा ने कहा कि पूरे बिहार में दलित समाज रालोजपा के साथ है। पशुपति कुमार पारस के साथ है।
आगे युवा रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने कहा की हर ज़िला में रालोजपा में युवा साथी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस एवं प्रदेश अध्यक्ष प्रिन्स राज में आस्था व्यक्त करते हुए सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।
पूरे बिहार के युवाओं को पूज्य रामविलास के पद् चिन्हों पर चलकर उनके सपने को साकार करना है। युवा रालोजपा बेरोज़गार युवाओं को बेरोज़गारी भत्ता देेने की मांग हमेशा से सरकार से कर रही है।
डेस्क की रिपोर्ट