डेस्क रिपोर्ट : सुप्रीम कोर्ट के नए जज के रूप में आज जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने शपथ ले ली है. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ 50वें मुख्य न्यायाधीश बन गए हैं. वहीं, उनके शपथ लेने अब उनके पास बधाइयां आनी शुरू हो गई है. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ बधाईयों का तांता लग गया है. वहीं, शपथ लेने के बाद लोजपा (रामविलास) के प्रमुख व जमुई सांसद चिराग पासवान ने उन्हें ट्विटर के जरिये बधाई दी है.
चिराग पासवान ने ट्विटर के जरिये बधाई देते हुए लिखा कि, ‘जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ जी को भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके मार्गदर्शन में देश की न्यायपालिका एक नया आयाम स्थापित करेगी।’ बता दें कि, नए जज के रूप में शपथ लेने के बाद जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ से तमाम को कई उम्मीदें हैं.
यह भी बता दें कि, देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज उन्हें शपथ दिलाई है. वहीं, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ अब दो साल यानी कि 10 नवंबर, 2024 तक अपने पद पर बने रहेंगे. 2024 के बाद ही वो रिटायर होंगे. अब देखने वाली बात होगी कि जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ से लोगों की जो उम्मीदें हैं, उस पर वे कितना खड़े रह पाते हैं.