PATNA: मुजफ्फरपुर का कारनामे देख दंग रह जाएंगे आप। जरा सोचिए किसी परिवार को चार साल का मासूम बच्चा खो जाए और पुलिस तलाशने के बजाए उसके मौत का इंतजार करे तो परिवार पर क्या बितेगी। इतना ही नहीं मुजफ्फरपुर की पुलिस विरोध करने पर जमकर लाठिया बरसाती है। तस्वीर देखकर यही कहेंगे कि किसी केस को सुलझाने के बजाए लाठिया चलाने में माहिर ये मुजफ्फरपुर की पुलिस।
मामला जिले के अधोरिया बाजार की है जहां पीड़ित परिवार को जब उसका मासूम शव के रूप में मिला। गुस्सा और विरोध स्वभाविक था मगर समझाने के बजाए मुजफ्फरपुर पुलिस ने जमकर लाठियां चलाई। पीड़ित परिवार , स्थानीय लोगों के साथ साथ आने जाने वाले लोगों पर पुलिस टूट पड़ी लाठियां चटकने लगी।
गुमशुदा मासूम का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान लोगों ने अघोरिया बाजार चौक को पूरी तरह जाम कर आगजनी शुरू कर दिया। लोग हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
इधर हंगामा की सूचना पर काजी मोहम्मदपुर और सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पहले आक्रोशित लोगों को समझाने की काेशिश की। लेकिन वे नहीं माने तो पुलिस ने बल प्रयोग किया। इसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों पर जमकर लाठिया बरसाई गई। लाठीचार्ज के बाद सड़क को जाम से मुक्त करवाया गया।
वहीं, पुलिस ने महिला समेत आधा दर्जन लोगों को हिरासत मे लिया गया है। मामले मे बच्ची के परिजनों ने पुलिस पर 2 लाख रुपए लेकर मामले को रफादफा करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर वे लोग आरोपियों को गिरफ़्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे।
पूरे मामले को लेकर एसएसपी जयंत कांत का कहना है कि जो भी लॉ एन्ड ऑर्डर हाथ में लेकर कानून तोड़ने की कोशिश करेंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने गायब होने की एफआईआर दर्ज की है। इन्वेस्टिगेशन की जा रही है। आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।
डेस्क की रिपोर्ट