PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। जहां कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पोस्टल पार्क में प्रेम प्रसंग के मामले में लड़की के परिजनों ने लड़के को घर से बुलाकर बुरी तरीके से पिटाई कर हत्या कर दिया गया है।
मृतक युवक की पहचान छोटू कुमार जिसकी उम्र 20 साल बताई जा रही है। म़तक छोटू की हत्या की खबर पूरे इलाके में फैल गई है। जिसके बाद स्थानीय लोगों एंव परिवार के लोगों में आक्रोश है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं परिजनों ने लड़की के भाई अथवा दोस्त लड़की और उसके पिता पर आरोप लगाया है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले गई है। पुलिस पूरे मामले की पूछताछ कर रही है। वही बताते चले कि घटना छोटू के दोस्त चंदन ने फोन कर उसे बुलाया था। शाम में घर लौटने के बाद छोटू की तबीयत खराब हो गई।
जिसके बाद उसके परिजन ने इलाज करवाने के लिए पास के ही निधि नर्सिंग होम ले गए। जहां इलाज के दौरान ही छोटू की मृत्यु हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
पटना से क्राईम रिपोर्ट अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट