डेस्क रिपोर्ट : मोकामा में एक बार फिर से अनंत सिंह का जलवा बिखरने वाला है. अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी भारी मतों से विजयी हो रही हैं. वहीं, नीलम देवी की जीत को लेकर राजद समर्थकों में गजब का उत्साह देखने के लिए मिल रहा है. समर्थकों के बीच खूब मिठाइयां बांटी जा रही है. इसके साथ ही खूब आतिशबाजी भी की जा रही है. वहीं, अब अनंत सिंह का आवास भी गुलजार हो गया है. लगातार उनके आवास पर समर्थक भारी संख्या में जुट रहे हैं. एक-दूसरे को मिठाइयां खिला कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.
बता दें कि, मोकामा शुरू से ही अनंत सिंह का गढ़ माना जाता है. शुरू से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि मोकामा में नीलम देवी की जीत तय है. लेकिन, नीलम देवी की टक्कर बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी से होने वाली थी, जो कि बाहुबली ललन सिंह की पत्नी है. नीलम देवी की जीत पर कहीं ना कहीं संयश बना हुआ था. लेकिन, अब नतीजे लगभग साफ हो गए हैं और नीलम देवी की जीत पक्की मानी जा रही है. वहीं, नीलम देवी ने भी अपनी जीत पर खुशी जाहिर की है. इसके साथ ही बीजेपी की जमकर सुना भी दिया.
नीलम देवी ने अपनी जीत पर जनता का धन्यवाद किया. इसके साथ ही भाजपा को उखाड़ फेंकने की बात कही. बता दें कि, मोकामा में राजद की जीत के बाद बीजेपी ऑफिस में सन्नाटा पसर गया है. ऑफिस में ताले लटके हुए हैं और इसके साथ ही नहीं भी बीजेपी के नेता नहीं दिख रहे हैं. मोकामा में नीलन देवी की जीत को राजद का एक बार फिर से बड़ी जीत मानी जा रही है. नीलम देवी के पास बधाइयों का फिलहाल तांता लगा हुआ है.